Morning News Headlines:

by Sachin Singh Rathore
0 comment

1- इसी महीने आएगी कोरोना की तीसरी लहर, देश में कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की भी चेतावनी दे दी है। IIT हैदराबाद और कानपुर के एक्सपर्ट्स ने एक रिसर्च में कहा है कि इसी महीने यानी अगस्त के दूसरे-तीसरे हफ्ते के बीच कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी। अक्टूबर में रोजाना एक से डेढ़ लाख नए मरीज मिलने लगेंगे। यही थर्ड वेव का पीक होगा।

Credit- Reuters

 

2- प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन
e-RUPI, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ई-रुपी (e-RUPI) लॉन्च किया। इसका मकसद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना Te-RUPI से कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट होगा। यह प्रीपेड ई-वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने डेवलप किया है। ये सेवा देने और लेने वालों को सीधे तौर पर जोड़ता है।

Credit- Reuters

3- मेडल से चुकी कमलप्रीत, ओलिंपिक के डिस्कस थ्रो मुकाबले में भारत की कमलप्रीत कौर मेडल नहीं जीत सकीं। फाइनल में उनका बेस्ट स्कोर 63.70 का रहा। वे 6वें स्थान पर रहीं। कमलप्रीत ने 5 में से 2 राउंड में फाउल थ्रो किए। कमलप्रीत क्वालिफाइंग राउंड का अपना प्रदर्शन भी नहीं दोहरा सकीं। तब उन्होंने 64 मीटर चक्का फेंका था। कमलप्रीत ट्रैक एंड फील्ड इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली 7वीं भारतीय खिलाड़ी रहीं।

4- महिला हॉकी टीम पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में, टोक्यो ओलिंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। महिला टीम की ये जीत बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि 1980 के बाद भारतीय टीम सिर्फ 2016 में रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर पाई थी। 2016 में भी टीम 12वें नंबर पर रही थी।

5- कोरोना के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाला नेजल स्प्रे, भारत में जल्द कोरोना ट्रीटमेंट के लिए काम आने वाला नेजल स्प्रे मिलने लगेगा। भारतीय कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने स्प्रे बनाने वाली कनाडा की कंपनी सैनोटाइज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ इसके लिए करार किया है। कंपनी अब भारत के अलावा सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, ताइवान, नेपाल, ब्रुनेई, कंबोडिया, म्यांमार, वियतनाम, श्रीलंका कई देशों में स्प्रे सप्लाई करेगी।

About Post Author