Morning News Headlines :

by Sachin Singh Rathore
0 comment

1- भारत-चीन लद्दाख केसेना हटाने पर राजी, भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पिछले साल मई से जारी गतिरोध सुलह की ओर बढ़ता दिख रहा है। दोनों देश गोगरा हाइट्स से सेना हटाने पर सहमत हो गए हैं। रविवार को दोनों पक्षों में कोर कमांडर लेवल की बातचीत हुई थी। इसमें पेट्रोलिंग पॉइंट 17A से सेना हटाने का फैसला लिया गया। यह पॉइंट पूर्वी लद्दाख के विवादित इलाकों में से एक है।

2- कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, केंद्र सरकार का कहना है कि अभी देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। इसे रोकने की जरूरत है। केरल और तमिलनाडु समेत देश के 8 राज्यों में कोरोना का रिप्रोडक्टिव नंबर (R नंबर या R वैल्यू) एक से ज्यादा हो गया है। इसका मतलब है कि कोरोना से संक्रमित एक मरीज एक से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रहा है।

3- हर मिनट 1 करोड़ से ज्यादा कमाती कंपनी, भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक मिनट में 1.1 करोड़ रुपए कमाती है। अंबानी परिवार के पास 77.3 अरब डॉलर यानी 5.74 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है। यह दुनिया की 5वीं सबसे अमीर फैमिली है। ई-कॉमर्स कंपनी वालमार्ट के को-फाउंडर वाल्टन की फैमिली 18.12 लाख करोड़ रुपए की संपति के साथ पहले पायदान पर है।

4- पीएम आवास किराए पर देगा पाक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सरकारी घर किराए पर दिया जा रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रही सरकार ने इस्लामाबाद स्थित PM आवास आम लोगों को किराए पर देने का फैसला लिया है। अब यहां कल्चरल, फैशन और एजुकेशनल प्रोग्राम समेत दूसरे इवेंट किए जा सकेंगे। अगस्त 2019 में PM बनने के बाद इमरान ने सरकारी आवास को यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया था।

Credit- Reuters

About Post Author