बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सारा अली खान एक नए डिजाइन का ब्लाउज पहने हुए है। इस वीडियो के इंस्टाग्राम पर उपलोड होते ही यूजर सारा अली खान और डिजाइन बनाने वाले डिजाइनर को भी आड़े हाथ ले रहे है।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इस समय फोटो शुट में काफी बिजी है। उनको अलग अलग पोज में फोटो और वीडियो शुट करवाने का काफी शौक है। हाल की में सारा अली खान ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा और ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में पीछे कुछ नहीं है। यह ब्लाउज बैकलैस है। सिर्फ आगे का ही डिजाइन दिया गया है। ब्लाउज में पीछे एक इंच का कपड़ा तक नहीं है। इस फोटो के वायरल होने के बाद उनके फैंस और यूजर उनको आड़े हाथ ले रहे है।


इस फोटो को देखकर अलीनाक नाम की एक यूजर ने कहा है कि, यह चिंकी ने कौन की ड्रेस पहन ली है। जिसमें सब खूल्लम खुला है। राजश्री नाम की एक यूजर ने लिखा कि, जितना कपड़ा लहंगे के स्कर्ट में यूज किया है। उनका थोड़ा ब्लाउज पे लगवा देते और ऐसे वाहियात ब्लाउज कौन सी ब्राइड पहनती है। चित्रा नाम की एक यूजर ने लिखा है कि, कौन पहनेगा भाई ऐसा डिजाइन ब्लाउज, ब्लाउज भी सोच रहा होगा अब गिरा अब गिरा।
More Stories
IPL2021: पहले मुक़ाबले में RCB ने की जीत से शुरुआत, MI को 2 विकेट से हराया।
वकील साब : तेलगु अभिनेता पवन कल्यान की वापसी।
सोनिया और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री, वीडियो हुआ वायरल।
एक्ट्रेस कंगना के बेबाक़ बोल, कहा अक्षय कुमार को है बॉलीवुड माफ़िया का डर
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को हुआ कोरोना, देखिए अब तक कौन-कौन स्टार कोरोना की चपेट में आया