संसद भवन में बजट सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ा ऐलान किया है। ओम बिरला ने कहा है कि संसदीय कैंटीन में अब सभी तरीके की सब्सिडी का खाना खत्म हो चुका है। अब संसद की कैंटीन में सांसदों को खाने में कोई भी छूट नहीं मिलेगी। मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया है।
इस फैसले के बाद अब संसद भवन की कैंटीन में सभी को खाना उचित रेट में मिलेगा। कैंटीन के खाने में कोई भी हिदायत नहीं बरती जाएगी। यह 29 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से शुरू हो जाएगा। कैंटीन की रेट लिस्ट में चिकनकरी 50 रुपए में तो वहीं वेज थाली 35 रुपए में परोसी जाती है। वहीं थ्री कोर्स लंच की कीमत 106 रुपए निर्धारित है। साउथ इंडियन फूड की तो संसद में प्लेन डोसा मात्र 12 रुपए में मिलता है। एक आरटीआई के जवाब में 2017-18 में यह रेट लिस्ट सामने आई थी।
संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा। संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। इस दौरान शून्यकाल और प्रश्नकाल का आयोजित किया जाएगा।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्पलाइन-1076 की शिकायतों पर की उच्चस्तरीय बैठक, डीएम और तहसीलवार से मांगी रिपोर्ट
PSLVC51 सतीश-धवन स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च, भगवत गीता और मोदी…
दी मिलेनियम स्कूल नोएडा व लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के अभिभावकों ने दोनों स्कूलों के सामने स्कूल फीस के लिये प्रदर्शन किया।