भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज यानी 7 जुलाई को 42 साल के हो गए है। इस मौके पर दुनिया भर से के फैंस और कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी उनको जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और तिलक वर्मा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक खास पोस्ट लिखा।सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ” मेरे बड़े भाई एम एस धोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पिच पर एक साथ समय बिताने से लेकर हमारे सपनों को पूरा करने तक। हमने जो बॉन्ड बनाई है वह कभी नहीं टूट सकती है। एक दोस्त और लीडर होने के नाते आपकी जो ताकत है। उसने मुझे लाइफ में बहुत गाइड किया है। आने वाले कल में आप खूब एन्जॉय करे, खूब सफल हुए और आपकी अच्छी सेहत बनी रहे। इसी तरह लीड करते रहे, चमकते रहे और अपने जादू को हर तरफ फैलाते रहे।चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा ने भी धोनी को विश किया। जड्डू ने ट्विटर अकाउंट से लिखा, ” 2009 से में आपके साथ हूं और हमेशा रहूंगा। माही भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपको पीली जर्सी में जल्दी देखूंगा।”मुंबई इंडियंस के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा ने भी धोनी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। तिलक ने लिखा, ” माही भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे याद यह वह सारी बातें और वह एडवाइस जो आपने मुझे दी है।”