सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुर्शिदाबाद हिंसा मामला, SIT जांच की मांग को लेकर याचिका दायर

by Priya Pandey
0 comment

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस जनहित याचिका में मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति में विफलता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगने की मांग भी की गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने यह जनहित याचिका दाखिल की है। दरअसल, संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन अधिनियम पास होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के साथ ही यह कानून बन गया। इसके बाद से देशभर के अधिकांश मुस्लिम संगठन इस कानून का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में वक्फ एक्ट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी मुर्शिदाबाद में उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियो ने पुलिस की टीम पर भी हमला किया। इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं। मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियां, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में शुक्रवार से भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद से इलाके में बीएसएफ की भी तैनाती की गई है।

About Post Author