कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद सांप्रदायिक तनाव और बढ़ता दिख रहा है। अब तटीय कर्नाटक क्षेत्र में कुछ बैनर्स दिखाई दिए हैं, जिनपर लिखा है कि मंदिरों के वार्षिक मेले में मुसलमान दुकान नहीं लगा सकते। उसके बाद राजनितिक गलियारों से लेकर तमाम जगह पर इसकी चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही है। इसके कारण पहले से ही चल रहे हिजाब विवाद के बाद सांप्रदायिक माहौल गरमाता हुआ दिख रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिणपंथी समूहों ने इसकी मांग की थी, जिसके बाद बाद ज्यादातर मंदिर समितियां दबाव में आ गईं। और उन्होंने इस तरह का बैनर हर जगह लगाया। दक्षिणपंथी समूह ने यह तर्क दिया है कि हिजाब पर आए फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने बंद का ऐलान किया और अपनी दुकानें बंद रखीं। इसलिए मंदिरों को उन्हें वार्षिक मेले में स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
बता दें कि पुत्तूर तालुक के महालिंगेश्वर मंदिर में 20 अप्रैल से वार्षिक मेले का आयोजन किया जाना है। इस मेले में लगने वाली स्टॉल के लिए जमीन की नीलामी होनी है। इस नीलामी में मुसलमानों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें केवल हिंदुओं को ही स्टॉल के लिए बोली लगाने की अनुमति है।
बैनर में लिखा- हिंदू जागरूक हो चुके हैं
पोस्टर में लिखा था कि “ऐसे लोगों को यहां बिजनेस करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जो कानून का सम्मान नहीं करते और एकता के खिलाफ हैं। जो लोग उन गायों को मारते हैं, जिनकी हम पूजा करते हैं। हिंदू अब जागरूक हो चुके हैं।”
पोस्टर लगाने वाले शख्स की तलाश में लगी कर्नाटक पुलिस
मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त शशि कुमार के मुताबिक पता लगाया जा रहा है कि ये बैनर किसने लगाए। उन्होंने कहा कि अगर नागरिकों से जुड़ी संस्था शिकायत दर्ज कराती है तो कानूनी टीम से परामर्श लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसीलदार वहां का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे, इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेले में हर साल होता है करोड़ों का व्यापार
इन मंदिरों में वार्षिक उत्सव या मेले का आयोजन आमतौर पर अप्रैल में होता है। इस दौरान लाखों लोग मंदिर जाते हैं, इसलिए करोड़ों रुपए का व्यापार भी होता है। व्यापारी यहां अपने अलग-अलग साजो समान की दुकान लगाकर मोटी कमाई करते हैं। जिससे श्रद्धालुओं को भी यहां से अपनी मनपसंद सामान ले जाने का मौका मिलता है।