NASA के रोवर में भेजीं लाल ग्रह की रोचक तस्वीरें, देखें कैसा दिखता है मंगल ग्रह

by MLP DESK
0 comment

नासा के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर उतरने के बाद से वहाँ अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

इस दौरान रोवर लगातार सूक्ष्मजीवों के अस्तित्व की तलाश में जुटा है। इसके साथ ही रोवर इस ग्रह के अतीत की जलवायु और भूविज्ञान से जुड़ी जांच करने की भी कोशिश कर रहा है।

समाचार एजेंसी बीबीसी के अनुसार, “18 फ़रवरी को इस लाल ग्रह की भूमध्य रेखा के ठीक उत्तर में 49 किलोमीटर चौड़े ‘जेज़ोरो’ नाम के क्रेटर के आसपास उतरने के बाद से रोवर ने इस ग्रह की कई अद्भुत तस्वीरें ली हैं।”

एक छोटे हेलिकॉप्टर इन्जेन्युटि ने यहाँ से एरियल तस्वीरें भी भेजी हैं। यह पहली बार हुआ है जब कोई हेलिकॉप्टर किसी अन्य ग्रह पर उड़ान भरा हो।

देखिए, नासा के मंगल मिशन से भेजी गई अब तक की तस्वीरों में से कुछ चुनी हुई तस्वीरें।

 

About Post Author