नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष की भी नियुक्ति

by Sachin Singh Rathore
0 comment

पिछले कुछ महीनों से चल रही सियासी हलचल के बाद आखिरकार कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बता दें यह फैसला पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने चार वक्रिंग प्रेसिडेंट भी बनाए गए हैं। केसी वेणुगोपाल की तरफ से पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी गई।

पंजाब में वक्रिंग जिन लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है उसमें संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा का नाम शामिल है। साफतौर पर यह स्पष्ट हो गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और राज्य में कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्दू के हाथ होगी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रखी थी शर्त

दरअसल, कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश रावतके आगे कैप्टन ने शर्त रखी है कि वो सिद्धू से तभी मिलेंगे, जब वे अपने पहले दिए गए बयानों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे। सिद्धू ने कैप्टन सरकार पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से लेकर रेत माफिया और बिजली संकट से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद से कैप्टन बहुत नाराज हैं। कैप्टन ने आलाकमान के प्रतिनिधि बनकर पहुंचे रावत से साफ कह दिया है कि सिद्धू ने जिस तरह सार्वजनिक आरोप लगाए, उसी तरह उन्हें खुलेआम माफी भी मांगनी होगी। उसके बाद ही वे सिद्धू से मिलेंगे। रावत के साथ बातचीत में इस बात पर सहमति बनी कि कैप्टन 2 कार्यकारी अध्यक्ष बनाने और कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं, इस पर सिद्धू को कोई एतराज नहीं होगा।

About Post Author