नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ सालों से किसी न किसी मुसीबत में फंस ही जाते हैं। इस बीच ही अब ‘सेक्रेड गेम्स’ एक्टर एक और बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। कथित तौर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर हिंदू जनजागृति समिति संस्था ने मुंबई पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। संस्थान अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है।फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदू जनजागृति समिति ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के पुलिस चीफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संस्था ने कहा कि नवाजुद्दीन ने एक ऑनलाइन गेमिंग एड में अपने किरदार से महाराष्ट्र पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की है।
संस्था ने सुराज्य अभियान शुरू किया है, जिसमें महाराष्ट्र पुलिस की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। संस्था का कहना है कि इस किरदार नवाजुद्दीन ने न्याय और कानून व्यवस्था का अपमान किया है। सुराज्य अभियान के कोऑर्डिनेटर अभिषेक मुरुकुटे ने महाराष्ट्र पुलिस को एक शिकायती पत्र लिखा। इस पत्र में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अपमान करने के लिए कार्रवाई की मांग की है।