एनसीपी शरद ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम

by Priya Pandey
0 comment

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी शरद पवार ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें 36 नाम हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं जीतेंद्र अवहाद मुंब्रा और अनिल देशमुख कटोल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा रोहित पवार कर्जत जामखेड़ और रोहिणी खड़से मुक्ताईनगर से चुनाव लड़ेंगीं। इस लिस्ट में स्लामपुर से जयंत पाटील, काटोल से अनिल देशमुख, घनसावंगी से राजेश टोपे, कराड उत्तर से बालासाहेब पाटील, मुंबई कलवा से जितेंद्र आव्हाड, कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, बसमत से जयप्रकाश दांडेगावकर, जलगांव ग्रामीण से गुलाब देवकर, राहुरी से प्राजक्त तनपुरे, शिरूर से अशोक पवार, इंदापूर से हर्षवर्धन पाटील, कर्जत से रोहित पवार, शिराला से मानसिंग नाईक, विक्रमगड से सुनील भुसारा, अहमदपुर से विनायक पाटील शामिल है।

वहीं, सिंदखेड राजा से डॉ राजेंद्र शिंगणे, उदगीर से सुधाकर भालेराव, भोकरन से चंद्रकांत दानवे, बेलापूर से संदीप नाईक, वडगाव शेरी से बापू पठारे, जामनेर से दिलीप खोडपे, मुक्ताई नगर से रोहिणी खडसे, मूर्तिजापूर से सम्राट डोगर दिवे, तिरोडा से रविकांत बोचपे, बदलापूर से रुपकमार चौधरी, आंबेगाव से देवदत्त निकम, बारामती से यूगेंद्र पवार, कोपरगांव से संदीप वरपे, शेवगाव से प्रताप ढाकणे, पारनेर से राणी लंके, आष्टी से मेहबूब शेख, करमाला से नारायण पाटील, सोलापुर उत्तर से महेश कोठे, चिपळूण से प्रशांत यादव, कागल से समर्जित घाडगे को टिकट दिया गया है।

About Post Author