बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिली है। बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर दोनों को चेतावनी दी है। उन्होंने कपल को सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक कंटेंट’ के लिए चेतावनी दी है। अकाली ने कहा कि नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखे। खबरों के मुताबिक, बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने नेहा और रोहनप्रीत को धमकी देते हुए कहा, ‘अब बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की बारी है, उन तक हमारा संदेश पहुंचा देना कि बीवी अपने पति को पर्दे में रखे। कुछ थोड़ी बहुत शर्म कर लो.. माना कि तुम लोग फिल्म स्टार और अच्छे सिंगर हो तो आप कोई अच्छा काम कर लो और सोच भी अपनी अच्छी रखो।
उन्होंने नेहा कक्कड़ के सोशल मीडिया कंटेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘आप लोग अपने बच्चों को क्या परोस रहे हो। पंजाब में नशे और अभद्रता के दरिया इस वक्त बह रहे हैं और ऐसा करने वाले कोई और नहीं बल्कि हमारे खुद के सरदार भाई हैं। कई लोग हमारी रडार पर हैं जो सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालते हैं।’ बता दे कि नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति रोहनप्रीत के साथ अक्सर ही रोमांटिक वीडियो शेयर करती रहती हैं। नेहा और रोहन के कोजी वीडियो पर अक्सर वो ट्रोल भी किए जाते हैं।