नेफोवा की टीम ने अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एसीईओ के साथ विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की

by Priya Pandey
0 comment

आज नेफोवा की टीम ने अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग जी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिश राय सेक्टर 10 और सेक्टर12 के मध्य में अधूरे सर्विस रोड की वजह से आये दिन दुर्घटना और जाम का सामना करना पड़ता है। प्रतीश राय जी ने आवेदन के साथ अपनी बात एसीईओ मैडम के सामने रखी। महोदया ने लीज बैक का स्टेटस चेक करके स्थायी या फिर अस्थायी समाधान का आश्वासन दिया।अजनारा होम्स के दिनकर पाण्डे ने सोसाइटी के आस पास अतिक्रमण की समस्या उठायाl निवासियों ने बताया की इसकी वजह से दुर्घटना, अपराध तो बढ़ा ही है, लोगों को आने जाने परेशानी होती है, महिलाएं और बच्चे सुरक्षित महसूस नहीं करते । महोदय ने संज्ञान लेते हुए जीएम प्लानिंग को आवेदन अग्रसारित किया।

विष्णु मिश्रा ने लावारिस कुत्तों की समस्या से अवगत करवाया और इस मामले में महोदय से मदद मांगी। कुछ आक्रामक कुत्तों के बारे में सूचित करते हुए उन्हें शेल्टर होम भेजने की मांग की, साथ ही एबीसी रूल का अनुपालन करवाने की मांग की। एसीईओ महोदया ने बताया कि ग्रेटर नॉएडा पालिसी बन रही है, इसके लिए अलग से अधिकारीयों की बैठक होगी, और सुझाव के लिए वहां संपर्क किया जा सकता है। साथ ही ओएसडी इंदु प्रकाश जी को स्टरलाइजेशन के लिए एचसीएल की टीम के साथ काम करने का निर्देश दिया। नेफोवा अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार ने साफ़ सफाई, अतिक्रमण और मुलभुत सिविक इश्यूज पर बल देते हुए इसपर महोदय का ध्यान आकृष्ट करवाया।

About Post Author