कोरोना मामले घटने के बाद दिल्ली आज से लगभग पूरी तरह से अनलॉक हो रही है। ऐसे में आज से अधिकतर पाबंदियां खत्म हो जाएंगी। कोविड-19 को देखते हुए शहर में लगा नाइट कर्फ्यू आज से खत्म हो जाएगा। नाइट करके खत्म होने के साथ-साथ बाजारों कि खुलने की टाइमिंग भी अब बढ़ जाएगी। रेस्टोरेंट्स भी देर रात तक खोले जा सकेंगे। इसके अलावा और भी कई छूट लागू होंगी।
रेस्तरां-बार खुलेंगे पूरी झमता के साथ
रेस्त्रां व बार के साथ होटल भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। यहां सभी सीटों पर ग्राहक और दर्शक बैठेंगे। पूर्व में सिर्फ 50 फीसद झमता के साथ रेस्तरां, बार और सिनेमा हाल को खोलने की इजाजत होगी।
शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे अधिक मेहमान
सोमवार से ही शादी समारोह में भी मेहमानों की संख्या अब नहीं गिनी जाएगी। हालांकि, अगले 2 महीने तक शादी-समारोह जैसे शुभ कार्य नहीं होंगे, बावजूद इसके अन्य आयोजनकर्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
- नाइट कर्फ्यू होगा पूरी तरह से खत्म
- मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर
- मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट फिर खुलेंगे
- देर रात तक खुल सकेंगे रेस्टोरेंट्स
- सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
- बाजारों के खुलने की टाइमिंग बढ़ जाएगी
- धार्मिक जगहों पर सभी लोगों को एंट्री
- मास्क चालान 2000 की जगह 500 रुपये
- फिर से सभी इलाकों में वीकली मार्केट लगेंगे
गौरतलब है कि ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नए सिरे से प्रतिबंधों का सिलसिला शुरू हुआ था, जो संक्रमण दर बढ़ने के साथ रात्रि कर्फ्यू और सम-विषम आधार पर दुकानों को खोलने तक पहुंच गया था। इसी तरह सभी तरह के आयोजनों पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। रेस्त्रां से केवल पैकेटबंद खाना बेचने की छूट थी। सिनेमाहाल, बार व थियेटर को बंद करा दिया गया था।