नई दिल्ली – दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मेट्रो की सेवाएँ शुक्रवार को भी बाधित रहेंगी। ट्वीट के अनुसार दिल्ली मेट्रो ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सुझाव के कारण कल यानि शुक्रवार को भी मेट्रो सेवा बाधित रहेगी। बता दें कि किसान रैली के कारण मेट्रो की सेवाएँ गुरुवार को सुबह से कुछ घंटे के लिए बाधित रही, हालांकि दोपहर दो बजे के बाद सामान्य रुप से मेट्रो चलाया जाने लगा।

किसानों की रैली के कारण दिल्ली पुलिस ने मेट्रो को फिर से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार को एनसीआर से दिल्ली आने के लिए मना किया है। दिल्ली से मेट्रो एनसीआर तो जाएगी मगर एनसीआर से सवारी लेकर दिल्ली नहीं आएगी। दिल्ली मेट्रो के ट्वीट में यह भी जानकारी दी गयी है कि सुरक्षा कारणों से यह सेवा अगले आदेश तक बाधित रहेगी।