अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस साल के आखिरी में यानी दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले मेकर्स ने दिवाली पर धमाका किया है। फैंस को सरप्राइज देते हुए तोहफा दिया है। फिल्म से लीड स्टार्स का पोस्टर जारी किया है, जिसमें वो रोमांटिक नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर में अपने किरदार श्रीवल्ली का फर्स्ट लुक शेयर किया। इसमें अल्लू अर्जुन, जो पुष्पा राज और श्रीवल्ली के पति का रोल निभाते हैं, उन्हें प्यार से देख रहे हैं।
इस पोस्ट के साथ रश्मिका ने लिखा, ‘पुष्पा राज और श्रीवल्ली की तरफ से आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं। 5 दिसंबर 2024 को फिल्म “पुष्पा 2” रिलीज होगी।’ वहीं, फैंस भी रश्मिका मंदाना की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए स्टार्स को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। फिल्म पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली। पुष्पा राज और श्रीवल्ली की ओर से आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।’
बता दें ये फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने काम पूरा ना होने का हवाला देते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया। ये पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक दिन पहले 5 दिसंबर 2024 को ही रिलीज किया जाएगा।