ब्रेकिंग: रेसलर निशा दहिया की मौत की ख़बर ग़लत, ख़ुद वीडियो जारी कर दी जानकारी

by MLP DESK
0 comment

बुधवार को हरियाणा के सोनीपत ज़िले के गांव हलालपुर में गोलियों की तेज़ आवाज़ें सुनाई दीं। मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ अनजान लोगों ने राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

Nisha Dahiya/IG

 

लेकिन इस ख़बर से भ्रम पैदा हो गया और अब निशा ने ख़ुद वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की कि वे ज़िंदा और सुरक्षित हैं।

उसकी ओर से कहा गया है कि ‘मैं सुरक्षित हूँ।’ ओलिंपिक खेलों की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट रेसलर साक्षी मलिक ने भी एक ट्वीट करके निशा के बारे में कहा, ‘वह ज़िंदा है…’

About Post Author