Nikki Murder Case: हत्या की साजिश में साहिल के पिता ने दिया था साथ, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

by Priya Pandey
0 comment

निक्की यादव हत्याकांड में आए दिन रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपित साहिल गहलोत से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं। शनिवार को क्राइम ब्रांच ने बताया कि निक्की हत्याकांड के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आरोपी का पिता भी शामिल है। स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने एएनआई से बात करते हुए पुष्टि की, “मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के अलावा, दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके पिता को भी साजिश में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार जब टीम ने साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत से पूछताछ की तो ये बात सामने आ गई कि उन्हें निक्की की हत्या के बारे में पता था। हालांकि शुरू में उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया था लेकिन जांच में ये राज खुल गया। उनके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 b के तहत हत्या की साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि साहित के चेचरे भाई सहित 4 अन्य गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है

सूत्रों के मुताबिक, साहिल और निक्की ने अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में शादी की थी। साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था। पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के विवाह प्रमाण पत्र भी बरामद किए हैं।

About Post Author