महाराष्ट्र में लॉकडाउन नहीं, लेकिन बंद रहेंगे होटल और बार

by admin
0 comment
महाराष्ट्र अभी भी कोरोना के मामले में सबसे ऊपर है, इसलिए महाराष्ट्र कैबिनेट ने बढ़ते मामलों के चलते सख्त नियम बनाने पर ज़ोर दिया है।
रेस्टोरेंट और होटल में खाना  बैठकर खाने की अनुमति नहीं है, लेकिन पैकिंग करवा कर घर ले जा सकते हैं इसी के साथ बड़ी फ़िल्म की शूटिंग की अनुमति नहीं रहेगी और न ही थिएटर खुलेंगे। जब तक कोरोना के मामलों में कमी नहीं आती तब तक पार्क भी खोले नहीं जायेंगे।
कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र नंबर एक पर बना हुआ है जहां शनिवार को 49,447 लोग संक्रमित पाए गए और 277 लोगों ने अपनी जान गवांई, ठीक होने वालों की संख्या 37,821 है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के चलते महाराष्ट्र सरकार ने 8वीं  कक्षा तक की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि 1 से 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा दिए पास किया जाएगा।

About Post Author