Noida Accident: घने कोहरे के चलते हादसा, दादरी बाईपास पर 6 गाड़ियां आपस में टकराईंृ

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दादरी बाईपास पर घना कोहरे के चलते बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। घने कोहरे में कम विजिबिलिटी के कारण आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दौरान हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि पहले महिंद्रा मैक्स और कैंटर की टक्कर हुई। इसके बाद पीछे से गाड़ियां टकराती चली गईं। विजिबिलिटी कम होने के कारण कुछ गाड़ियां सड़क किनारे रेलिंग से भी टकरा गईं। बिसाहड़ा फ्लाईओवर से बुलंदशहर की तरफ जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में लोगों को मामूली चोट आई है। दादरी कोतवाली पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं, हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया जा रहा है। जिससे कि और गाड़ियां उसमें ना टकरा सके। अभी भी विजिबिलिटी कम बनी हुई है। इस वजह से पुलिस मौके पर मौजूद है। यातायात पुलिस संचालन सुचारू करवाने में जुटी हुई है।

About Post Author