Noida Accident: BMW कार ने स्कूटी सवार तीन को रौंदा, एक बच्ची की मौत

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला है। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई है, जबकि स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, स्कूटी सवार तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार गुल मोहम्मद अपनी 5 वर्षीय बेटी को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल दिखाने जा रहे थे। उनके साथ राजा नाम का एक अन्य युवक भी मौजूद था। जैसे ही उनकी स्कूटी सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में पहुंची, सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक BMW कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। इस हृदयविदारक हादसे में गुल मोहम्मद की बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गुल मोहम्मद और राजा को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो आरोपी गिरफ्तार
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए BMW कार में सवार दो युवक अभिषेक और यश को गिरफ्तार कर लिया है।

About Post Author