साइबर क्राइम से निपटने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस की तैयारी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 300 पुलिसकर्मियों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया

by MLP DESK
0 comment

उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधों की प्रभावी रोकथाम और सम्बन्धित अपराधों की शिकायतों को लेकर थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के अविलम्ब निस्तारण के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में समस्त जनपदों और कमिश्नरी में साइबरपीस एनजीओ के सहयोग से दिनांक 15 सितंबर 2021 से 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की पुलिस को साइबर अपराधों से निपटने के दृष्टिगत अधिक सक्षम और दक्ष बनाना है। 10 दिवस तक चलने वाली यह कार्यशाला साइबर सम्बन्धी अपराधों से जुडे हुये विभिन्न शीर्षको पर आयोजित की जायेगी। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिन एडीजी लॉ एण्ड आर्डर उत्तर प्रदेश, एडीजी साइबर क्राइम द्वारा जूम वेबिनार के माध्यम से सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को “साइबर सम्बन्धी विभिन्न अपराध का परिचय” शीर्षक से अवगत कराया गया।

 

 

पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर आलोक सिंह के निर्देशन में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 के सभागार में साइबर अपराधों के सम्बन्ध में आयोजित उक्त कार्यशाला का नेतृत्व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध पुष्पांजली द्वारा किया गया। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से आयोजित उक्त कार्यशाला को जूम वेबिनार के माध्यम से जनपद के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

 

 

इसमें एडीसीपी क्राइम गौतमबुद्धनगर, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा व एसीपी साइबर क्राइम की मौजूदगी में करीब 150 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, रिजर्व पुलिस लाइन गौतम बुद्ध नगर में करीब 30 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया साथ ही समस्त थानों से भी पुलिसकर्मी वेबिनार के माध्यम से इस प्रशिक्षण कार्यशाला से जुड़े हुए थे। आगामी दिनों में यह कार्यशाला प्रत्येक थाने पर आयोजित की जायेगी ताकि कम समय में अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को साइबर सम्बन्धी अपराधों के विषय में प्रशिक्षित किया जा सके।

About Post Author