गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई टोक्यो पैरालंपिक फाइनल मैच में हार गए है। अब वह सिल्वर मेडल लेकर वापस अपने देश भारत लौटेंगे।
अगर सुहास एलवाई टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 4 के फाइनल में जीत जाते तो सुहास एलवाई को गोल्ड मेडल मिलता। लेकिन गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई गोल्ड मेडल से चूक गए है।
रविवार की सुबह नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई का टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 4 में फ्रांस के खिलाडी लुकास मजूल से मैच हुआ। इस मुकाबले में तीन राउंड हुए। पहले राउंड में सुहास एलवाई ने लुकास मजूल को हराया था। लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में लुकास मजूल ने सुहास एलवाई को कड़े मुकाबले मे हरा दिया ।
पहले राउंड में सुहास एलवाई 21-15 से जीते थे और दूसरे राउंड में सुहास एलवाई को लुकास मजूल ने 17-21 से हराया। जिसके कारण तीसरा राउंड हुआ। इस राउंड में लुकास मजूल ने सुहास एलवाई को 15-21 से हराया है। अब वह सिल्वर मेडल लेकर वापस भारत लौटेंगे।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आज टोक्यो पैरा ओलंपिक में गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारतवर्ष की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है। समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। आपको अनन्त शुभकामनाएं। जय हिंद!
टोक्यो #Paralympics में @dmgbnagar सुहास एल. वाई. के रजत पदक जीतने पर प्रदेशवासियों की ओर से ढेरों बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/648nLEdaHa
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021