नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन, एक संदिग्ध मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है।दरसल, थाना सेक्टर 39 पुलिस के द्वारा सेक्टर 41 चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर अपनी मोटरसाइकिल भगाने लगे। इस पर पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस का पीछा करने पर उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सेक्टर 43 में गोदरेज बिल्डिंग के पुलिस द्वारा बदमाशों पर जबाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा। पुलिस के अनुसार, बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर के जहांगीरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग कर रही है।

पूछताछ में बदमाश से पता चला कि यह लोग शातिर किस्म के लुटेरे हैं, साथ ही मेट्रो में सवार होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनका गिरोह एक स्टेशन पर मेट्रो में चढ़ जाया करता था और उसके बाद मेट्रो में मौजूद सवारियों के मोबाइल फोन,पर्स व अन्य सामान चोरी करके दूसरे स्टेशन पर उतर कर फरार हो जाया करते थे। यह लोग एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

About Post Author