नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नोएडा के टी पॉइंट के पास एक युवक अपनी और लोगों की जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट कर रहा था। ऐसे में यूं सरेआम लोगों की जान जोखिम में डालकर स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।दरअसल थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में वाजिदपुर टी पॉइंट के पास एक युवक खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा था। ऐसे में लोगों की जान जोखिम में डालने वाले कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। थाने के उप निरीक्षक ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को लेकर उपनिरीक्षक अंजुल कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सेक्टर-135 स्थित वाजिदपुर टी पॉइंट के पास कार चालक खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा था उसके इस कृत्य से आने जाने वाले लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।