सेवन एक्स सेक्टर की करीब 32 सोसायटियों में फ्लैट की रजिस्ट्री न होने से नाराज खरीदारों ने महापंचायत में हुंकार भरने की तैयारी की है। 19 जनवरी को सेक्टर-76 के पार्क में महापंचायत होगी। इसमें 300 से ज्यादा फ्लैट खरीदारों के एकत्रित होने की तैयारी चल रही है। खास बात है कि खरीदार रजिस्ट्री के मुद्दे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gadhi) तक ले जाने की रणनीति बना रहे हैं।
एओए पदाधिकारियों ने बताया कि स्काईटेक में फ्लैट की रजिस्ट्री के मुद्दे पर सोमवार को खरीदाराें ने नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी को ज्ञापन दिया था। उन्होंने मांग कि फ्लैटों की सील खोलने को बिना नियम के नहीं खोला जाए। उनसे पहले रजिस्ट्री के लिए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया था जिसमें प्राधिकरण के सीईओ के साथ 20 दिसंबर तक बैठक का आश्वासन दिया था लेकिन कोई बैठक नहीं हुई है। अधिकारी खरीदारों की मांग को लगातार अनुसना कर रहे हैं।
अब 19 जनवरी को सेक्टर-76 में महापंचायत करने का फैसला किया है। बाद में सीएम याेगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मिलकर रजिस्ट्री का मुद्दा हल कराने की मांग करेंगे। उधर, स्काईटेक मैट्राेट के निदेशक मयंक चावला ने प्राधिकरण में बकाया रकम से 25 प्रतिशत यानी 6 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे। उसके बाद उन्होंने फ्लैट की सील खोलने की मांग की थी।