नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में एक युवती ने 4 अप्रैल को बिरयानी ऑर्डर किया। रेस्त्रां संचालक ने ऑनलाइन ऑर्डर करने पर महिला ग्राहक को वेज बिरयानी की जगह नानवेज बिरयानी भेज दी। इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रेस्त्रां संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं, इस मामले के वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी रेस्तरां पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. ओमपाल सिंह ने रेस्तरां से नमूना लिया और जांच पूरी होने तक रेस्तरां को सील कर दिया। इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह गलती थी या फिर कुछ और। यह घटना उन लोगों के लिए एक चेतावनी बन गई है, जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, खासकर जब बात धार्मिक और आहार से जुड़ी भावनाओं की हो।
क्या है पूरा मामला?
छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के दौरान उन्होंने स्विगी ऐप के जरिए लखनऊ कवाब परांठा रेस्तरां से शाकाहारी बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन जब उन्हें बिरयानी का पैकेट मिला, तो वह मांसाहारी यानी चिकन बिरयानी थी, जब उन्होंने बिरयानी खाई, तो उन्हें शक हुआ और जांच करने पर पता चला कि वह जो बिरयानी मिली थी, वह शाकाहारी नहीं बल्कि मांसाहारी (चिकन बिरयानी) थी। वह पूरी तरह से शाकाहारी हैं और इस गलती से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
छाया शर्मा ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित रेस्तरां के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने इस मामले की जानकारी दी और कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। रेस्तरां के मालिक राहुल ने बताया कि वह फिलहाल देहरादून में हैं। उनके यहां केवल मांसाहारी बिरयानी (चिकन बिरयानी) बनती है। शाकाहारी बिरयानी नहीं बनती। उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही और यह भी बताया कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह गलती कैसे हुई।