नोएडा में जी-20 सम्मेलन के लिए नोएडा को किया जा रहा तैयार, जानें यहां

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा में जी-20 सम्मेलन के लिए नोएडा को तैयार किया जा रहा है। CO रितु माहेश्वरी ने बैठक करते हुए शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिए कहा है। इसके लिए सभी परियोजनाओं पर वॉल पेटिंग करने, चौराहों पर म्यूरलस लगाने , नोएडा, ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस को चमकाने के साथ लाइटिंग खासकर फसाड लाइटों पर जोर दिया है।नोएडा में शुरू होने वाले फ्लावर शो में भी जी-20 की झलक देखने को मिलेगी। 24 फरवरी से इसका आयोजन होगा। इसके मुख्य गेट पर ही मेरी गोल्ड के फूलों से जी-20 की आकृति बनाई जाएगी। इसके अलावा यहां करीब 3 हजार 500 प्रजातियों के पौधे और पुष्पों को लाया जाएगा।

नोएडा की सभी परियोजनाएं खासकर अंडर पास, एलिवेटेड के नीचे पिलर और बाउंडरी वॉल को जी-20 के रंग में रंगा जाएगा। ये पूरा काम सीएसआर के तहत किया जाएगा। इसके लिए कंपनी से बातचीत की जा रही है। वहीं कई स्थानों पर पेंट उखड़ गया है उसे भी दोबारा से पेंट कराया जाएगा। ताकि शहर दिखने में सुंदर लगे।

About Post Author