Noida: पुलिस ने नकली नोट छापने वाले को किया गिरफ्तार, एक मौके से फरार

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 200, 100, 50 और 20 रुपये के नकली नोट बरामद हुए है। साथ ही 38 हजार 220 रुपये औए एक प्रिंटर भी मिला है। लेकिन एक साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से अलग-अलग डिनॉमिनेशन के 38,220 जाली नोट, कलर प्रिंटर, कागज और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।एडीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके आधार पर प्रिंटर से नकली नोट छापने वाले एक आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया। उसकी पहचान अब्दुल रकीब पुत्र नेक मोहम्मद निवासी ग्राम असनगर थाना कांति जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है। उसे साई होटल जीटी रोड छपरौला के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का दूसरा साथी पंकज फरार चल रहा है। उसे पकड़ने के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। ये दोनों आरोपी साथ मिलकर नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। मामले में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्त में आए व्यक्ति की पहचान अब्दुल रकीब के रूप में हुई है। जिसे बादलपुर पुलिस ने एक इनपुट पर जीटी रोड छपरौला स्थित साईं होटल के पास से गिरफ्तार किया है। फिलहाल दिल्ली के गाजीपुर में अपने साथी पंकज के साथ मिलकर कलर प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापने का काम कर रहा था।

About Post Author