नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी। नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ गाड़ी को उठाने की बात कही है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर कहा है कि धनतेरस, दिवाली और भाई दूज के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खासकर बाजार क्षेत्रों के पास रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे।जिन रूट को डायवर्ट किया गया है उनमें अट्टा मार्केट, सेक्टर-27 मार्केट, इंदिरा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन्स गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेंटर स्टेज मॉल, शॉपप्रिक्स मॉल, सेक्टर 18 मार्केट के आसपास, लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, बॉटनिकल गार्डन और होशियारपुर शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा में किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी आदि में ट्रैफिक जाम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था एवं डायवर्जन किए हैं।
ट्रैफिक सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। इस नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर उनका ई-चालान कर दिया जाएगा।