Noida: जलभराव से परेशान शहरवासी,11 जुलाई तक भीषण बारिश का अलर्ट

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। सड़कों पर पानी भर गया है। इससे यातायात बाधित हुआ है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए एनसीआर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 11 जुलाई तक भीषण बारिश का अलर्ट है। आईएमडी के मुताबिक इन तीनों दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री तक रहेगा। 12 और 13 जुलाई को आकाश में बादल और धूप निकलेगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं वातावरण में उमस 95 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 16 किमी प्रतिघंटा रिकार्ड की गई।

बारिश के बाद जहां मौसम सुहावना हुआ वहीं नोएडा वासियों के लिए मुसीबत भी बढ़ गई है। यहां हरौला, बरौला, सर्फाबाद, छलेरा जैसे गांवों की गलियों में पानी भर गया है। नालियां जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही शहर की तीन मुख्य सड़क राम नाथ गोयनका मार्ग, एमपी-2 , एमपी-3 पर सड़क किनारे पानी से भर गए है।

नोएडा में बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी है। यहां दो घंटे की बारिश में हाइटेक शहर की सड़क , सेक्टर और गांव सब जगह जलभराव की शिकायत मिल रही है। नालियां कूड़े के ढेर से पटी होने से पानी बरसाती नालियों में नहीं जा रहा। जिससे बैक फ्लोर होकर पानी सड़कों पर ही जम रहा है।

About Post Author