FASTTAG से जुड़ेंगी नोएडा की मल्टी लेवल पार्किंग, स्लॉट करना होगा बुक

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा की मल्टी लेवल पार्किंग के लिए कोई पर्ची नहीं लेनी होगी। कार पर लगे फास्टैग से पैसा कट जाएगा इसकी जानकारी आपके अकाउंट में शो हो जाएगाी। ये वहीं फास्टैग है जो हाइवे और एक्सप्रेस वे पर टोल देते समय इस्तेमाल होते है। इसका संचालन स्मार्ट पार्क एप के जरिए होगा। मसलन मल्टी लेवल पार्किंग में स्लाट बुक करने के बाद आपको यहां बैरियर से होकर जाना होगा। बैरियर में लगे कैमरे ऑटोमैटिक फास्ट टैग को डिटेक्ट कर लेंगे। इसके बाद जब वापस जाएंगे तो घंटे के हिसाब से पैसा कट जाएगा।

इसके लिए प्राधिकरण पार्क स्मार्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू साइन करने जा रहा है। ये एमओयू इसी सप्ताह हो जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का लाइव डेमों किया जा चुका है। एमओयू साइन होते ही इसे शहर की सभी मल्टी लेवल पार्किंग में लागू कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण ने बताया कि पार्किंग में फास्टैग सिस्टम लागू करने के तीन स्टेप है। पहला टेक्नोलॉजी दूसरा नेशनल पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया तीसरा प्राधिकरण। एनपीसीआई से परमिशन मिलने के बाद नियमानुसार तीन दिन के अंदर फास्टैग से कटा पूरा पैसा प्राधिकरण के खाते में जाएगा।

About Post Author