गैर कांग्रेसी विपक्षी दल की बैठक आज, एनसीपी प्रमुख करेंगे बैठक की मेजबानी

by Sachin Singh Rathore
0 comment

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ ‘एकजुट’ होने की के लिए विपक्षी पाटियों की यह बैठक बुलाई है। जिसकी मेजबानी वह खुद करेंगे।

बता दें तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा “राष्ट्र मंच” के प्रतिनिधियों के साथ- साथ कुछ गैर-कांग्रेस विपक्षी दलों के नेता कल शाम 4:00 बजे शरद पवार से मिलेंगे। इसमें कांग्रेस को आमंत्रित नहीं किया गया है।

आरजेडी समेत कई पार्टियों को न्योता

रविवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और शरद पवार की मुलाकात के बाद इस बैठक का ब्‍यौरा आने के बाद राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को न्योता दिया गया लेकिन पार्टी सांसद मनोज झा कल दिल्ली में नहीं हैं इसलिए उनके शामिल होने पर संशय बरकरार है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह को भी शरद पवार के घर होने वाली बैठक के लिए निमंत्रण दिया गया है। टीएमसी नेता यशवंत सिन्‍हा के ‘राष्‍ट्र मंच’ की ओर से कांग्रेस सांसद विवेक तन्‍खा को भी बैठक के लिए न्‍यौता दिया गया था लेकिन दिल्ली से बाहर होने की वजह वह भी बैठक में हिस्‍सा नहीं लेंगे।

दो हफ्ते में दो बार बैठक

दो वर्ष बाद होने वाले आम चुनाव को देखते हुए प्रशांत किशोर ने पिछले दो हफ़्ते में दूसरी बार शरद पवार से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक शरद पवार और प्रशांत किशोर के बीच यह मुलाकात दिल्‍ली में हुई। इससे पहले दोनों 11 जून को एनसीपी प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर मिले थे जहां रविवार करीब आधे घंटे चली थी, वहीं 11 मई को हुई बैठक करीब चार घंटे तक चली थी।

तीसरे और चौथे मोर्चे पर संशय

NDTV से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं है कि कोई तीसरा या चौथा मोर्चा बीजेपी को कामयाबी से चुनौती दे पाएगा। उन्होंने कहा, “मैं तीसरे या चौथे मोर्चे में विश्वास नहीं करता। विश्वास नहीं करता कि तीसरा या चौथा मोर्चा सफलतापूर्वक भाजपा को चुनौती दे सकता है।

 

About Post Author