देश के सभी टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने आदेश दिए हैं कि 15 फरवरी तक सभी लोग अपने वाहनों पर फास्टैग लगवा लें। अगर आपने अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया तो बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि 15 फरवरी से देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग से भुगतान करना अनिवार्य हो गया है। इसलिए सभी लोग अपने वाहनों पर फास्टैग आवश्यक लगवा लें। जिन वाहनों पर फास्टैग नही होगा। उन वाहनों को टोल प्लाजा पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा। जो आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है। फास्टैग रिचार्ज करने के लिए टोल प्लाजा पर ही सुविधा दी जाएगी।
परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पहले फास्टैग की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2021 थी। जिसको बढ़ाकर 15 फरवरी 2021 का दिया गया है। लेकिन अब परिवहन मंत्रालय इससे आगे तारीख नहीं बढ़ाएगा। अगर आपने अब अपने वाहन पर फास्टैग नही लगवाया तो आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। क्योंकि जिन वाहनों पर फास्टैग नही होगा। उन वाहनों को टोल प्लाजा पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा।
More Stories
दुनिया के सबसे बड़े खेल के मैदान “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” पर छिड़ा विवाद, भाजपा दे रही है सफाई, अमित शाह ने बताई स्टेडियम की खासियत
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता नरेंद्र भाटी के भाई बिजेंद्र भाटी ने की बसपा ज्वाइन, पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डीजल टैंकर ने इनोवा गाड़ी में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत