उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा आदेश जारी किया है। योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश प्रदेश के छात्रों के लिए जारी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास में एक बैठक के दौरान लिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के काफी अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश शासन को डर है कि कहीं लोगों में कोरोना का संक्रमण काफी देरी से ना फैल जाए। उत्तर प्रदेश के बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आए। इसलिए यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने कोरोना और होली को देखते हुए 24 मार्च से 31 मार्च तक के लिए अवकाश दिया था।
More Stories
लगातार विरोध के बाद, बीजेपी ने काटा संगीता सेंगर का टिकट
कोरोना के बीच धार्मिक स्थलों पर सीएम योगी का बयान, सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बन्द।
पीएम मोदी का देश के नाम खत, देश में आज टीका उत्सव।
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस, आप भी जाने।
IPL 2021 : धवन-शॉ की आंधी में उड़ी CSK, दिल्ली की 7 विकेट से जीत।