न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, बनी नंबर वन टेस्ट टीम

by MotherlandPost Desk
0 comment

न्यूजीलैंड टीम ने आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। इसी के साथ सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

न्यूज़ीलैंड टीम ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले इस सीरीज़ के जीतने से काफी आत्मविश्वास बढ़ेगा। बता दें दूसरे टेस्ट में चोटिल केन विलियम्सन की जगह टॉम लाथम कप्तानी कर रहे थे।

 

22 साल बाद इंग्लैंड में फतह

न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले जुलाई 1999 में 2-1 से हराया था। अब न्यूजीलैंड के 18 जून से टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। यह मैच टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के ही साउथैम्पटन में खेला जाएगा।

स्कोर कार्ड

बर्मिंघम टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 388 रन पर ऑलआउट हुई। न्यूज़ीलैंड टीम ने इस लिहाज से 85 रन की बढ़त बना ली थी। इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 122 रन ही बना सकी और कीवी टीम को 38 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवाकर 41 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

शानदार गेंदबाजी के चलते मैट हेनरी को मैन ऑफ इद मैच चुना गया। 

 

About Post Author