क्रिसमस के मौके पर 7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चलाया यातायात जागरूकता अभियान

by Priya Pandey
0 comment

मैरी क्रिसमस को जहां भारतवर्ष में पर्व की तरह मनाया जाता और उस दिन से बड़े दिन की शुरुआत भी होती है। ऐसे में 7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग और ट्रैफिक वालंटियर्स के मदद से ग्रीन वैली चौक पर बड़े दिन के उपलक्ष्य पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर बड़ा संदेश देकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग और सतर्क रहने के बारें में बताया।बहुत से लोग जो हेलमेट तो लगाए थे और उसे जल्दबाजी में लॉक करना भूल गए थे, उन्होंने उसके अहिमीयत को समझाते हुए गंभीर होने के लिए बोला गया। कुछ बच्चे 17 वर्ष की आयु में वाहन चलाते दिखे जिन्हें रोककर उनके माता पिता से फोन पर बात की गई और उन्हें इसके लिए कानून के नियमावली भी बताई गई और साथ ही चालान भी किया गया। नए बने चौराहे पर ज़ेब्रा क्रासिंग न होने से लोग काफी आगे निकल आ रहे है ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से नोयडा प्राधिकरण को सूचित भी किया गया। आज के कार्यक्रम में ट्रैफिक विभाग से ट्रैफिक अंकल के नाम से मशहूर राकेश यादव जी, और टीम से ब्रजेश शर्मा, सुमित दुबे, महेश कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे।

 

About Post Author