अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर चेरी काउंटी सोसाइटी के निवासियों ने किया योग शिविर का आयोजन

by Priya Pandey
0 comment

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 21 जून को चेरी काउंटी सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों ने एक योग शिविर का आयोजन किया जिसमें समस्त सदस्यों ने योगा टी शर्ट पहनकर बड़े उल्लास से शिविर में भाग लिया। एक घंटे के शिविर में अनेक योगासन, मंत्रोच्चार एवं भजनों का प्रस्तुति हुई।शिविर में श्री सुनील सचदेव व श्री वी डी शर्मा जी ने योग पर स्व-रचित कविता का पाठ किया। श्री हरिओम ढींगरा जी ने योग दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। श्री पी के बंसल, श्री किशोर शर्मा, श्री अशोक गूगलानी एवं श्री भुवनेश शर्मा जी ने भजनों की प्रस्तुति दी। योग शिविर का संचालन श्री आई डी अग्रवाल जी एवं श्री प्रदीप बेदी जी ने किया। शिविर के अंत में योग दिवस के महत्व को समझते हुए फलों का प्रसाद वितरण किया।

About Post Author