सलमान खान जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

by Priya Pandey
0 comment

सलमान खान को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को जोधपुर के रोहिचा कलां से गिरफ्तार किया गया है। जोधपुर पुलिस ने आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया है। इस आरोपी की तलाश में एक बार पहले पंजाब पुलिस भी आ चुकी है। बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के पिता को धमकी देने के मामले में भी वह वांछित है।मुंबई के बान्द्रा थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 497/ 2023 में सलमान खान को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी भरे संदेश भेजने वाले आरोपी की पुलिस को तलाश ली। जांच पड़ताल के बाद इसके तार राजस्थान से जुड़े होने की बात सामने आई। इस पर मुंबई पुलिस ने जोधपुर पुलिस के सहयोग से धाकड़राम विश्नोई (21) को गिरफ्तार किया है। धाकड़राम विश्नोई जोधपुर के लूणी थाना इलाके के सियागों की ढाणी रोहिचा कलां का रहने वाला है। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बजरंग जगताप अपनी टीम के साथ लूणी थाने पहुंचे। बाद में जोधपुर पुलिस के सहयोग से धाकड़राम को पकड़ा गया है।

बहरहाल सोशल मिडिया पर फिल्म स्टार सलमान खान और पंजाबी गायक सिद्दू मुसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पकड़कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने जब आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो सामने आया कि उसके खिलाफ जोधपुर में सरदारपुरा में वर्ष 2022 में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है।

About Post Author