अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अंधाधुंध फायरिंग, 10 की मौत

by MLP DESK
0 comment

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ‘बफ़ेलो सुपरमार्केट’ में एक किशोर ने अंधाधुंध फ़ायरिंग की जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हमले के बाद किशोर ने आत्मसमर्पण कर दिया।

 

Reuters

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक 18 वर्षीय युवक ने सैनिकों की तरह दिखने वाली वर्दी और कवच पहना था। 18 वर्षीय हमलावर ने हेल्मेट पहना था, जिसमें कैमरा लगा हुआ था और वो इस हमले की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था।

शहर के पुलिस कमिश्नर जोसफ़ ग्रैमागलिया ने कहा कि किशोर ने स्टोर के बाहर चार लोगों को गोली मारी। स्टोर के अंदर घुसने के बाद गार्ड ने किशोर पर गोली चलाई लेकिन बुलेट प्रूफ़ जैकेट पहने होने के कारण इसका कोई असर नहीं हुआ।

कमिश्नर ने बताया कि इसके बाद बंदूकधारी किशोर ने गार्ड की भी हत्या कर दी।
समाचार एजेंसी बीबीसी के अनुसार, “पुलिस ने बताया कि हमले के 11 पीड़ित काले थे और दो गोरे। पुलिस इसे “नस्लीय रूप से प्रेरित हिंसक उग्रवादी” हमला मानकर जांच कर रही है।”

About Post Author