OPPO ने मंगलवार को F सीरीज़ का नया स्मार्टफोन OPPO F19 भारत में लांच कर दिया है, साथ ही ओप्पो ने यह भी बताया कि उसने F सीरीज़ के 10 मिलियन प्रोडक्ट को 6 साल में बेचे।
अगर बात करें OPPO F19 स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें आपको मिलेगा 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले 3.0 डिस्प्ले फिंगर प्रिंट के साथ। 5000 mah बैटरी के साथ इसमें 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा जिससे मोबाइल कम समय मे जल्दी चार्ज हो सके। ये बैटरी को 72 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।अगर बात करें प्रोसेसर की तो OPPO F19 में Qualcomm Snapdragon 662 होगा जो ColorOS 11.1 के एंड्रॉयड 11 पर चलेगा।
Oppo स्मार्टफोन हमेशा कैमरा के लिए जाना जाता है, OPPO F19 में आपको ट्रिपल कैमरा जो AI पर काम करेगा, जिसमें प्रमुख कैमरा 48 मेगापिक्सल होगा, दूसरा 2 MP डेप्थ और तीसरा 2 MP मैक्रो के लिए होगा।
ओप्पो F19 9 अप्रैल से मिलना शुरु हो जाएगा, यह प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू रंगों में आएगा। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 18,990 की कीमत पर लॉन्च होगा।