Oppo Reno 6 Series Launch : आज भारत में लॉन्च होंगे Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro 5G, जानें क्या है फीचर्स

by MotherlandPost Desk
0 comment

Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन्स आज तीन बजे लाइव वर्चुअल इवेंट के जरिए भारत में लॉन्च किए जाएंगे।

Oppo कंपनी Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन्स आज बाजार में उतारेगी और ये दोनों फोन फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किए जाएंगे।

Oppo Reno 6 Pro 5G

Oppo Reno 6 Pro 5G में 6.55 इंच फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर का यूज किया गया है। अगर बात करें स्टोरेज की तो फोन में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

4500mah की पॉवरफुल बैटरी

अगर बात करें Oppo Reno 6 Pro 5G में बैटरी की तो इसमें 4,500mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और सिर्फ 35 मिनट में फ़ोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देगी

क्वाड कैमरा सेटअप के साथ

अगर बात करें Oppo Reno 6 Pro 5ग के कैमरे की तो इसमें फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 6

Oppo Reno 6 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ होल-पंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है और ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर काम करेगा। अगर बात करें परफॉर्मेंस की तो इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही फोन में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सूत्रों के मुताबिक फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।

महज 35 मिनट में फोन फुल चार्ज

ओप्पो के ने दावा किया है कि इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो पांच मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देगी साथ ही सिर्फ 35 मिनट में फोन फुल चार्ज भी हो जाएगा। पावर के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ

Oppo Reno 6 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

About Post Author