प्रियंका गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं का वित्त मंत्री पर हमला, बोले चूक हुई या चुनाव के कारण बदला फ़ैसला

by MLP DESK
0 comment
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की छोटी बचत योजना को रातोंरात वापस लेने के फ़ैसले पर ट्वीट कर तंज़ करते हुए कहा कि योजना को वापस लेने का कारण वाकई कोई ‘चूक’ है या फिर चुनाव के मद्देनज़र ये फ़ैसला लिया गया है। गुरुवार सुबह निर्मला सीतारमण ने इस योजना को वापस लेने की घोषणा की थी जिसके बाद प्रियंका ने निशाना साधते हुए ये ट्वीट किया।
बता दें कि सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम में कम ब्याज देने के अपने आदेश के वापस लेने की बात कही है। इससे पहले बुधवार को पब्लिक प्रॉबिडैंट फंड में 7.1% की जगह 6.4%, सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6% की जगह 6.9% इंटरेस्ट सहित कई और योजनाओं में ब्याज कम किया गया था।
न केवल प्रियंका गांधी बल्कि अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस फ़ैसले पर जमकर तंज़ किया है। कांग्रेस मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर कहा कि वित्तमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने लिखा- ‘वित्तमंत्री मैडम, आप ‘सरकार’ चला रही हैं या ‘सर्कस’?  अर्थव्यवस्था के हालात की कल्पना ही की जा सकती है, जब करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाला आदेश ‘चूक’ से जारी कर दिया जाता है…आदेश में जिस ‘अधिकृत अधिकारी’ का ज़िक्र है, वह कौन है? वित्तमंत्री के पद पर बने रहने का आपको नैतिक अधिकार नहीं बचा है।’
इसके अलावा TMC नेता डेरेक ओब्रायन ने भी इस फ़ैसले की चुटकी लेते हुए ट्वीट करते हुए कहा,- ‘फिर मुंह की खानी पड़ी, क्योंकि मोदी-शाह चुनावी रैलियों में झूठे वादे कर मूर्ख दिवस के चुटकुले सुना रहे हैं’।
यही नहीं पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने भी निर्मला सीतारमण के इस क़दम की आलोचना करते हुए ट्वीट किया और कहा,- ‘मैं आज बहुत दुःखी हूँ। मुझे लगता था कि रोलबैक का एकाधिकार मेरे पास था, लेकिन इस सरकार ने तो मुझे भी मात दे दी। मज़दूर क़ानून, छोटी बचत योजना ब्याज दर जैसे कई उदाहरण हैं। रोलबैक मोदी।’

About Post Author