ग्रेटर नोएडा में आनंद मेले का हुआ आयोजन, एनटीपीसी में जागृति समाज द्वारा किया गया आयोजन

by Priya Pandey
0 comment

एनटीपीसी दादरी में जागृति समाज द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ थीम पर आनंद मेला-2023 का आयोजन किया गया। इस मेले में एनटीपीसी प्लांट की महिलाओं ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आनंद मेले का शुभारंभ सुनीता जयकुमार श्रीनिवास, नीलम सक्सेना, आयशा मिश्रा, रामा देवी राव एवं जागृति समाज की अध्यक्ष द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान सभी ने मिलकर केक भी काटा।इस दौरान विशिष्ट अतिथियों के द्वारा उल्लास के प्रतीक नीले व सफेद रंग के गुब्बारों को आकाश में छोडा गया। मेले में आजादी का अमृत महोत्सव के संदेशों को भरपूर प्रचारित किया गया। आजादी के बारे में लोगों को बताया गया और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में सभी को जानकारी दी गई। आनंद मेले के दौरान कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें महिला और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

About Post Author