कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर ओवैसी का पलटवार, बोले- मैं टीपू सुल्तान का नाम लूंगा, क्या कर लोगे?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं की जुबानी जंग शुरू हुई. ओवैसी और बीजेपी अध्यक्ष के बीच पलटवार का सिलसिला चल रहा है.

by MotherlandPost Desk
0 comment

साल 2023 में देश के कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. कर्नाटक में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने मैसूर शासक रहे टीपू सुल्तान को लेकर एक बयान दिया है. वहीं, अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनके बयान पर पलटवार किया है.

दरअसल, कटील ने बीते बुधवार को कहा था कि टीपू सुल्तान से प्यार करने वाले लोगों को यहां नहीं रहना चाहिए. कटील के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि, मैं टीपू सुल्तान का नाम ले रहा हूं, देखता हूं, आप क्या करते हैं. क्या कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने जो कहा है उससे पीएम सहमत हैं?’

नलिन कुमार कटील ने अपने बयान में कहा था कि, ‘हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं. हम टीपू के वंशज नहीं हैं, हमने उनके वंशजों को वापस भेज दिया. मैं येलबुर्गा के लोगों से पूछता हूं, क्या आप हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू के भजन गाते हैं? टीपू के भजन गाने वालों को भगाओगे?’

उन्होंने ये भी कहा था, ‘सोचिए कि इस राज्य को टीपू के वंशज चाहिए या भगवान राम और हनुमान के भक्तों के? मैं हनुमान की भूमि पर चुनौती देता हूं. टीपू से प्यार करने वाले यहां न रहें, जो लोग भगवान राम के भजन गाते हैं और भगवान हनुमान को मनाते हैं वे यहां रहें.’

About Post Author