पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार

by Priya Pandey
0 comment

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद की शिकायत के बाद किया गया है।शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया था कि राहत फतेह अली खान को यूएई में रहने के दौरान बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था। गायक विभिन्न संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए वहां गए हुए थे। इस दौरान राहत अपने पूर्व मैनेजर के साथ तनाव के कारण मुश्किलों में घिरे रहे। सलमान अहमद ने राहत फतेह अली खान के खिलाफ दुबई और अन्य शहरों में कानूनी मामले दर्ज कराए हैं।

 

About Post Author