प्रेमी से मिलने भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला ने अपनाया हिंदू धर्म, बच्चों के भी बदले नाम

by Priya Pandey
0 comment

PUBG गेम के दौरान एक दूसरे के करीब आए ग्रेटर नोएडा के सचिन और पाकिस्तानी महिला सीमा का प्रेम-प्रसंग इस समय सुर्खियों में है। पाकिस्तानी महिला अवैध रूप से भारत आने के बाद कानूनी शिकंजे में है और इसी दौरान उसने दावा किया कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है। उसने हिंदू मान्यता के मुताबिक अपने बच्चों के नाम भी बदल दिए हैं। पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और आदेश दिया कि उसके चार बच्चे जेल में मां के साथ रहेंगे।सीमा हैदर ने कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और सचिन को अपनाने के लिए अपना मुस्लिम सरनेम छोड़ दिया है। महिला ने यह भी दावा किया कि उसने अपने नए धर्म के अनुरूप अपने बच्चों के नाम बदल दिए। उन्होंने कहा, ‘सीमा हिंदुओं और मुसलमानों में एक आम नाम है और इसलिए सचिन ने कहा कि मुझे अपना पहला नाम बदलने की जरूरत नहीं है। मैं खुद को सीमा या सीमा सचिन कह सकती हूं। हमने अपने बच्चों का नाम बदलकर राज, प्रियंका, परी और मुन्नी रख दिया है।’

बता दें की नोएडा कोर्ट से सीमा, सचिन और उसके पिता को जमानत मिल चुकी है। पाकिस्तानी नागरिक को पनाह देने के मामले में शक के आधार पर सचिन और उसके पिता की भी गिरफ्तारी हुई थी। जमानत मिलने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने साथी सचिन के साथ बारिश में भीगते हुए शनिवार को ग्रेटर नोएडा के अपने रबूपुरा स्थित घर लौट आई।

 

About Post Author