श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर फिर लगे पाम ट्री, प्राधिकरण ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

by Priya Pandey
0 comment

पेड़ लगाने के मामले में सोसाइटी की ओर से शिकायत मिलते प्राधिकरण के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीन मिश्रा ने अवैध निर्माण और पेड़ हटाने के लिए सोसाइटी के लोगों 48 घंटे का समय दिया । उन्होंने कहा कि सोसाइटी के लोग खुद अवैध निर्माण को हटा ले।क्योंकि जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है। उनको पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके है। यदि वह ऐसा नहीं करते है तो पुलिस बल बुलाकर सोसाइटी में अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर जो पेड़ लगे है उसे भी हटाया जाए।

अन्नु त्यागी के अल्टीमेटम के बाद लगाए गए है पेड़….

भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगे राम त्यागी व अन्नु त्यागी के अल्टीमेटम के बाद आज ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत के घर के बाहर पेड़ लगाने का काम किया गया। यहां पाम के पौधे लगाए है। पांच अगस्त को विवाद की जड़ भी पौधे थे और विवाद बढ़ने के बाद सोसाइटी के लोगों ने इन पेड़ों को हटाया था। इसके बाद प्राधिकरण की टीम श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर अवैध निर्माण को तोड़ा था।

प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि सोसाइटी के अंदर पेड़ पौधे लगाने का काम प्राधिकरण का नहीं है। यदि वहां पेड़ लगाए जा रहे है तो सोसाइटी के लोगों ने ही लगवाए होंगे। हालांकि मौके पर प्राधिकरण के नियोजन विभाग और पुलिस टीम मौजूद है। जिनकी देखरेख में ही पेड़ लगाए जा रहे है।

दरअसल, सोमवार को मांगे राम त्यागी और अन्नु त्यागी ने सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन कर पुलिस और प्राधिकरण को अल्टीमेटम दिया था कि 24 घंटे के अंदर उखाड़े गए पेड़ों को दोबारा लगाया जाए। वहीं सोसाइटी में जिन फ्लैटों में अवैध निर्माण है उसे ध्वस्त किया जाए। प्राधिकरण ने इस पर आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

यही पेड़ बने थे विवाद की जड़…
सोसाइटी वालों का आरोप था कि श्रीकांत त्यागी घर के बाहर पेड़ लगाकार कॉमन एरिया के जमीन को अपने कब्जे में ले रहा है। इसको लेकर ही पांच अगस्त को श्रीकांत और सोसाइटी की महिला के बीच विवाद हुआ। जिसमे श्रीकांत त्यागी ने महिला के साथ अभद्रता की और मामला बढ़ गया। जिसके चलते श्रीकांत त्यागी गैंगस्टर एक्ट में जेल में है।

जहां से हटाए वहीं पेड़ लगाए गए दोबारा…
सोसाइटी में वहीं पेड़ उसी स्थान पर दोबारा से लगाए जा रहे है। अब तक 7 पाम के पेड़ लगाए गए है। इन पेड़ो को उसी कद के है जो पेड़ उखाड़े गए थे। हालांकि इस मामले में सोसाइटी की ओर से कोई बोलने को तैयार नहीं है।

क्या है पूरा मामला…..
श्रीकांत त्यागी ने नोएडा के सेक्टर-93बी में स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में 5 अगस्त को श्रीकांत त्यागी और महिला के बीच नोकझोंक हो गई थी। श्रीकांत ने महिला के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का दे दिया था। इस दौरान उसने महिला को गाली भी दी थी।

श्रीकांत त्यागी ने गैंगस्टर एक्ट में मांगी जमानत….
श्रीकांत त्यागी ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत दायर मुकदमे में हाईकोर्ट से जमानत मांगी है। इस मामले में 22 सितंबर को सुनवाई हुई थी। जिसमें अदालत ने राज्य सरकार से काउंटर एफिडेबिट मांगा है। अगले 3 सप्ताह में राज्य सरकार की ओर से गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर काउंटर एफिडेबिट दाखिल करेगी।

About Post Author