ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उससे पहले रविवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा करीब 3 किलोमीटर लंबी निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।आयोजकों का दावा है कि कथा में हर दिन चार लाख से ज्यादा लोग कथा का श्रवण करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान बाहर से आए लोगों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था कथा स्थल के पास ही की गई है। इस भागवत कथा में अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाबा रामदेव के साथ-साथ 500 से ज्यादा देश के बड़े-बड़े साधु और संत शामिल होने की संभावना है।
ग्रेटर नोएडा में मेट्रो डिपो स्टेशन जेतपुर के पास पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा के आयोजन से पहले 9 जुलाई को एक ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों महिलाओं ने भाग लिया। अब 10 जुलाई यानी सोमवार से लेकर 16 जुलाई तक भागवत कथा का श्रवण किया जाएगा। जोकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के श्री मुख से किया जाएगा। भागवत कथा का आयोजन रोजाना शाम को 4:00 बजे से होगा। 12 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। जिसमें लाखों लोगों के पहुचने की संभावना है। दिव्य दरबार में बाबा के यहां पर अर्जी लगाई जाएंगी और लोगों की सुनवाई होगी।
शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई से कथा का शुभारंभ होगा। 12 जुलाई को दिव्य दरबार लगेगा। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाबा रामदेव, आचार्य अवधेशानंद गिरी जी महाराज, कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर, अनिरुद्ध आचार्य व उनके अलावा 500 से ज्यादा साधु संत व अन्य महात्माओं को आमंत्रण भेजे गए हैं। उनके शामिल होने की संभावना है।