नोएडा के हर एक सेक्टर में बड़े बच्चों के खेलने के लिए विकसित किए जाएंगे पार्क, सीईओ रितु माहेश्वरी का आदेश

by Sachin Singh Rathore
0 comment

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने एक बैठक करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।

नोएडा के सेक्टरों में स्थित एक पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सुविधा होगी। इसको लेकर उन्होंने अपने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की और अहम फैसले लिए है।

रितु माहेश्वरी ने बैठक करते हुए कहा कि, शहरवासियों ने उनके सामने बड़ी मांग रखी है। शहर के लोगों और काफी सामाजिक संस्थाओं में उनके सामने नोएडा की परेशानी बताते हुए कहा है कि, नोएडा शहर में बच्चों के खेलने के लिए पार्क उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण खेल के क्षेत्र में नोएडा पीछे जा सकता है। शहरवासियों की इस मांग पर ही रितु माहेश्वरी ने बैठक बुलाई और अधिकारियों को अहम आदेश दिए है।

रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि, नोएडा के हर एक सेक्टर में बड़े बच्चों के खेलने के लिए पार्क विकसित किया जाए। इस पार्क में किसी भी बच्चे को खेलने के लिए रोक-टोक नहीं की जानी चाहिए। इसके अलावा इन पार्को में बड़े बच्चों को खेलने के लिए हर सुविधा प्रदान होनी चाहिए, जिसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इसके अलावा बैठक करते हुए शिवालिक पार्क के बारे में भी चर्चा की गई। रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए हैं कि, शिवालिक पार्क 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाना चाहिए। वेदवन पार्क में सिविल कार्यों के लिए 2 अगस्त तक निविदा आमंत्रित कर ली जाएं। डॉग पार्क और मॉडल रोड का स्टीमेट तैयार होने की भी बैठक में जानकारी दी गई है।

About Post Author